
सुबह सुबह नींद जल्दी खुली तो पत्नी के लिए चाय बनाई
लेकिन हमारे ठहरे अल्हड हाथ, पत्नी को रास नहीं आयी
फ़ोन उठाया और अमेज़न कस्टमर केयर का नंबर घुमाई
बोली हेलो जी, यही है आपकी क्वालिटी? रिप्लेस करो भाई
चायपत्ती को नहीं, चाय बनाने वाले पति को रेप्लस करो यार
सुनके हमारी आँखें भर आई, बोले - यही दोस्ती यही प्यार?
विवाह के संगम के बीच बनी ऑनलाइन शॉपिंग की दरार?
यही है मेहरबानो मॉडर्न फॅमिली, डिजिटल लाइफ का सार
पति पत्नी ही क्यों, आइये डाले एक नज़र
अपने अत्यंत काबिल सुपुत्र सुपुत्रियों पर
सपनो में भी स्क्रॉलिंग करती हैं आँखें
उँगलियाँ टच स्क्रीन पे थिरकन नाचें
वर्चुअल वर्ल्ड में हैं ये दिग्गज, शेर शेरनी महान
घर में कोई काम बोलो तो बंद हो जाते हैं कान
अब तो तार भी नहीं होते इनकी श्रवण ठिप्पियों पे
लगता है हवा में बातें कर रहे किन्ही फरिश्तों से
बच्चे की पहली बोली निकली "अलेक्सा"
पालतू कुत्ते को भी लगा टिकटोक का चस्का!
किचन में रेसिपी कि रील, बाथरूम में मेकअप की रील,
अब बस बचा है देखना ड्राइविंग सीट पे बैठ के रोड की रील
कभी कभी मेरे दिल में ख्याल आता हैं कि
जाने कहा गए वो दिन जब डर भय होता था
कि बात ना सुनी तो खाएंगे पेट भर पिटाई
अब तो हम खुद ही होलोग्राम बन गए हैं भाई
भेजते हैं होली पे भी व्हाट्सप्प एमोजिस में मिठाई
तो लीजिये हास्य रास से भरे हमारे रंगीन शब्दों के रसगुल्लों का मज़ा
और जिसने लाइक शेयर सब्सक्राइब नहीं किया, उसको मिलेगी सजा
_________________________________________________

Write a comment ...